Think and Grow Rich in Hindi
Icon Think and Grow Rich in Hindi

Think and Grow Rich in Hindi

by Elite Developerss

13 कदम अमीर बनने के | सोंचो और अमीर बनों | क्या है अमीर बनने का विज्ञान |

App NameThink and Grow Rich in Hindi
DeveloperElite Developerss
CategoryBooks & Reference
Download Size12 MB
Latest Version1.2
Average Rating0.00
Rating Count0
Google PlayDownload
AppBrainDownload Think and Grow Rich in Hindi Android app
Screenshot Think and Grow Rich in Hindi
Screenshot Think and Grow Rich in Hindi
Screenshot Think and Grow Rich in Hindi
Screenshot Think and Grow Rich in Hindi
Napoleon Hill एक अमेरिकन author है। जिन्होंने नई सोच के movement पर लिखा। इन्हें success पर लिखने वाले महान author में से एक माना जाता है। Think and Grow Rich में author, अपने career को सफल बनाने पर लिखते है। इस process के लिए पैसो की जरूरत और personal satisfaction को समझाते है। इन सब के लिए,वो thoughts और brain की psychological power को discover करते है।

सोचिए और अमीर बनिए। यह book आपको अमीर बनने का रास्ता बताती है। 13 कदम,जो अमीर बनने की दिशा में उठाने हैं। इन्ही की बात, इस किताब में की गई है। अमीर बनने से author का मतलब, सिर्फ पैसे कमाने भर से नहीं है। यहां पर अमीर बनने का मतलब है। आप जो भी काम करना चाहते हैं। उसमें आपको सफलता मिलेगी।

इन 13 steps के बारे में, हम विस्तार से समझेंगे। Book की शुरुआत विचारो को लेकर होती है। अगर आपके पास एक दमदार विचार है। तो आप कुछ भी कर सकते हैं। सोचकर कुछ भी किया जा सकता है। हमारा मस्तिष्क, जो सोच सकता है। वह कर भी सकता है। Author यहां बताते हैं कि असफलता का जो मूल कारण होता है। वह होता है, अस्थाई पराजय के साथ, मैदान छोड़ देना। अगर आप डटे रहते हैं। तो आपको सफलता जरूर मिलती है।

सभी उपलब्धियों का शुरुआती कदम होता है, सफल होने की इच्छा। यही हमारा पहला कदम है। यहां पर author कहते हैं कि इच्छा ही सब कुछ है। दौलत निश्चित रूप से आती है। अगर उसे हासिल करने की इच्छा हो। ऐसी इच्छा, जो हमारे दिलों-दिमाग पर हावी हो जाए। यह एक स्थाई मानसिक अवस्था बन जाए। फिर इसके पीछे लगन से जुटकर, उसे हासिल किया जा सकता है। हमारी जो प्रबल इच्छा होती है। वह मूर्त रूप लेने का रास्ता खोज लेती है।

Author का छोटा बेटा जन्म से गूंगा और बहरा था। डॉक्टरो ने कहा था कि वह कभी भी ठीक नहीं हो सकता। लेकिन नेपोलियन हिल और उनकी पत्नी की प्रबल इच्छा थी, कि वह बोले। फिर कई सालों बाद, ऐसा हुआ भी। यहां author अपनी प्रबल इच्छा की ताकत बताता है। जिसके चलते, उनका बेटा पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गया। मस्तिष्क की कोई सीमा नहीं होती। सिवाय उन सीमाओं के, जिन्हें हम मान लेते हैं।

More apps from the developer

Related Apps

More Apps like Think and Grow Rich in Hindi